ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

Maharashtra: पूर्व MLA निर्मला गावित ने थामा एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बुधवार (28 मई) को पूर्व विधायक निर्मला गावित ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया। गावित के साथ नासिक की एक हजार से अधिक महिला कार्यकर्ता भी शिंदे गुट में शामिल हो गईं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद मौजूद रहे।

पूर्व विधायक निर्मला गावित ने कहा कि हमारे नेता बदल गए हैं, लेकिन पार्टी ‘शिवसेना’ वही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री और शिवसेना पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि नए सदस्यों का आना महायुति सरकार के प्रदर्शन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह महसूस करते हुए कि यह सरकार काम कर रही है और वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं, इन कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में आगामी महानगरपालिका चुनावों की तैयारी शुरू करने का भी आह्वान किया।
बता दें कि आने वाले दिनों में मुंबई समेत महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी दलों की तैयारी जारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद हो रहे मनपा चुनाव में किसे जीत मिलती है?

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में महायुती ने बड़ी जीत हासिल की थी और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा था। एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी-एसपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है। यह महाराष्ट्र के दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों में से एक है। वहीं, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की ‘शिवसेना’ और अजित पवार की ‘एनसीपी’ शामिल है।

कांग्रेस से शुरू की थी राजनीतिक पारी
महाराष्ट्र के इगतपुरी से विधायक रह चुकीं निर्मला गावित ने कांग्रेस से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। निर्मला पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत माणिकराव गावित की बेटी हैं और वो दो बार विधायक रहीं। 2019 में वह कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि मैं 2019 में एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना में शामिल हुई थीं। अब नेतृत्व बदल गया है। मैं लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए शिंदे की शिवसेना में शामिल हो रही हैं।