ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर उल्हासनगर में पत्नी और 16 साल की बेटी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट; फिर खुद को लगा ली फांसी! 16th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this आर्थिक तंगी और निराशा के चलते शख्स ने उठाया ये खौफनाक कदम! नेटवर्क महानगर / ठाणे ठाणे जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां गुरुवार की सुबह कैंप नंबर एक (हर्ष कॉटेज) में पवन पाहुजा नामक जौहरी ने अपनी पत्नी और बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उल्हासनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, झूलेलाल मंदिर रोड, हर्षा कॉटेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 51 वर्षीय पवन पाहुजा नाम का शख्स अपनी 16 वर्षीय बेटी रोशनी और अपनी पत्नी नेहा पाहुजा (48) के साथ रहता था। पवन पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसलिए वह निराशाजनक स्थिति में चला गया था। इसके अलावा उनके 12 वर्षीय बेटे की दिल की बीमारी के कारण छह महीने पहले मृत्यु हो गई थी। पवन एक सोनार था और सोनार गली में सोना बनाने का काम करता था। बीती रात करीब डेढ़ बजे पवन ने अपनी पत्नी नेहा और बेटी रोशनी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी बेटी ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी। सोनार गली के व्यवसायी अनिल कटेजा ने बताया कि पवन व्यवसाय में हुए आर्थिक नुकसान के कारण अवसाद में थे। इसके अलावा छह महीने पहले ही उनके बेटे का बीमारी से निधन हो गया था, जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते थे। आत्महत्या करने से पहने बनाया वीडियो! पाहुजा के चचेरे भाई ने बताया कि पवन ने आत्महत्या करने से पहले एक विडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और बेटी के साथ जीवन समाप्त करने की जानकारी दी। उल्हासनगर डिवीजन के डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि पाहुजा का भाई भी उसकी बिल्डिंग में रहता है। सुबह दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। पाहुजा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस घटनाक्रम की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़ित के पड़ोसियों और मित्रों ने बताया कि पाहुजा अक्सर उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा करता था और अपनी जान देने की बात करता था। अधिकारी ने कहा कि पाहुजा के एक मित्र के अनुसार, उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपने इस कदम का कारण और उसे धोखा देने तथा परेशान करने वाले लोगों का जिक्र किया है। पुलिस ने रिकॉर्ड किए गए वीडियो को जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जौहरी पवन, उसकी पत्नी नेहा व उसकी बेटी रोशनी के शव बरामद किए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। Post Views: 22