ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य MP: बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, बचाव कार्य में प्रशासन व सेना जुटी, सीएम शिवराज बोले- प्रह्लाद को सकुशल निकाल लिया जाएगा बाहर 4th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन वर्षीय एक बच्चा गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसे बचाने का प्रयास किया जा रहे हैं।पृथ्वीपुर क्षेत्र के गांव सेतुराबराह में एक खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा गिरा है। उसे निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है और सेना मौके पर पहुंची है। निवाड़ी ज़िले के एडिशनल एसपी ने बताया कि बचाव दल बच्चे की आवाज़ सुन पा रहे हैं।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा है कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निवाड़ी जिले में बुधवार सुबह 3 साल का मासूम खेलते समय 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। उसके रोने की आवाज सुनकर घटना का पता चला। मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस ने अपने स्तर रेस्क्यू करने की कोशिश की। जब सफलता नहीं मिली, तब बबीना से आर्मी की रेस्क्यू टीम बुलाई गई। बच्चे को बचाने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। बच्चे की जान बचाने उसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे की हालत पर नजर रखी जा रही है। जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है।पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के शैतपुरा गांव में रहने वाला प्रहलाद कुशवाह नामक बच्चा अपने खेत में खेल रहा था। इसी बीच वो बोरवेल के पास पहुंचा। बोरवेल को ढंक कर रखा गया था। बच्चे ने ढक्कन हटा दिया और उसमें झांकने लगा, इसी बीच नीचे गिर गया। कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह मौके पर पहुंचे। Post Views: 202