ब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य MP: मादक पदार्थों की तस्करी, वाहन में बनवाया था गुप्त पार्टिशन, 10 करोड़ का गांजा जब्त! 6th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाहन के गुप्त पार्टिशन में इन बोरियों में छिपाकर रखा गया था गांजा मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस व यूपी एसटीएफ के सयुंक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आयशर वाहन से 17 क्विंटल 27 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों भी पकड़ा है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आयशर वाहन को मॉडिफाई किया गया था। वाहन को रोककर जब पुलिस ने जांच की तो उसमें एक गुप्त पार्टिशन दिखा, जिसमें 93 बोरे में भरकर मादक पदार्थ को ले जाया जा रहा था। आगर एसपी राकेश सगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गुप्त पार्टिशन के बारे में पत्रकारों को बताया कि यूपी एसटीएफ निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ आगर से कोटा की ओर ले जाया जा रहा है। गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के साथ छापामारी की टीम इस सूचना पर सुसनेर पुलिस और यूपी एसटीएफ टीम ने साझा अभियान चलाते हुए सुसनेर आगर मार्ग पर नाकाबंदी कर ट्रक (UP14 DT 1955) को रोका। जब बारीकी से उसकी जांच की गई तो उसमें एक गुप्त पार्टिशन मिला। यह पार्टिशन बाहर से नजर नहीं आ रहा था। पार्टिशन के नीचे एक दरवाजा था, जिसे खोलने पर मादक पदार्थ के छोटे-छोटे 337 पैकेट 97 बोरे में रखे हुए थे। इस मामले में यूपी के रहने वाले 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार गांजे की यह खेप तेलंगाना से यूपी ले जाई जा रही थी। Post Views: 180