उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य MP: DRI की टीम ने पकड़ी नेपाल से लाई गई एक क्विंटल हशीश, 7 आरोपी गिरफ्तार 8th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this इंदौर: राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने नेपाल से तस्करी के जरिए लाई गई 117 किलोग्राम हशीश बरामद करते हुए मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है। डीआरआई ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार और बुधवार को चलाए गए अभियान के दौरान नरसिंहपुर जिले में एक राजमार्ग पर दो कारों को रोका गया। तलाशी लिए जाने पर इनमें से कुल 117 किलोग्राम हशीश मिली।विज्ञप्ति के मुताबिक शातिर तस्करों ने दोनों कारों के भीतर हशीश छिपाने के लिए खास जगह बनाई थी। ये कारें उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में पंजीकृत हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि मादक पदार्थ की बरामद खेप नेपाल से तस्करी के जरिए भारत लाई गई थी। इसके बाद इसे उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के रास्ते चेन्नई ले जाया जा रहा था।विज्ञप्ति के मुताबिक हशीश की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विस्तृत जांच जारी है। Post Views: 221