ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

Mumbai: पानी की टंकी में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस थाने अंतर्गत एक निर्माणाधीन इमारत के अंडर ग्राउंड पानी की टंकी में काम कर रहे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है।इस बात की जानकारी परिमंडल-१ के पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंडे ने दी।
डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया कि दिमटीमकर मार्ग पर बिस्मिल्लाह स्पेस नामक इमारत का काम चल रहा है। इसी इमारत के अंडर ग्राउंड पानी की टंकी में काम करने घुसे चार मजदूरों हसीबुल शेख, राजा शेख, जियावल शेख और ईमान्दू शेख की दम घुटने से मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त एक अन्य मजदूर पुरहान शेख को इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।