ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें समाजसेवी गणपत कोठारी बने ‘धड़क कामगार यूनियन महासंघ’ के सलाहकार 9th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई भारत जैन महामंडल, हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स, भारत मर्चेंट चेंबर्स, जीतो तथा उड़ान जैसी सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े उद्योगपति गणपत कोठारी को धड़क कामगार यूनियन महासंघ का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 1700 इकाईयों में काम कर रहे सात लाख कामगारों के हितों के लिए धड़क कामगार यूनियन महासंघ के अध्यक्ष अभिजीत राणे तथा कमेटी सदस्यों की सहमति से गणपत कोठारी को सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री कोठारी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अभिजीत राणे ने कहा कि कोठारी के अनुभव एवं मार्गदर्शन से महासंघ को मजबूती मिलेगी। Post Views: 3