ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य NCP प्रमुख शरद पवार ने राज्यपाल कोश्यारी से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में हलचल 25th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की। इस मुलाकात के संबंध में एनसीपी ने कहा कि यह बैठक राज्यपाल के निमंत्रण पर हुई और इस दौरान किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई।राजभवन से निकलने के बाद वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह राज्यपाल कोश्यारी के अनुरोध पर एक शिष्टाचार मुलाकात थी। पटेल ने कहा, यह उनके बीच एक नियमति मुलाकात थी। यह बैठक किसी राजनीतिक मुद्दे को लेकर नहीं बुलाई गई थी।हालांकि, सत्ता के गलियारों में कुछ और चर्चा है। कहा जा रहा है कि यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एनसीपी और शिवसेना के संबंधों के बीच मनमुटाव बढ़ रहा है। बता दें कि शिवसेना राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व करती है और एनसीपी इसका प्रमुख हिस्सा है। मराठा छत्रप शरद पवार महाराष्ट्र के उन नेताओं में से हैं जिन्होंने राज्य प्रशासन की कार्यप्रणाली में राज्यपाल कोश्यारी के हस्तक्षेप की खुले तौर पर आलोचना की है। वहीं, ठाकरे को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में मनोनीत करने की महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की सिफारिश पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर शिवसेना ने कोश्यारी की आलोचना की थी। Post Views: 209