पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Nikhil Wagle Car Attacked: पुणे में पत्रकार निखिल वागले की कार पर हमले को लेकर BJP कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज 10th February 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this पीएम मोदी और आडवाणी के खिलाफ वागले की कथित टिप्पणियों को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध-प्रदर्शन! पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले की कार पर शुक्रवार शाम पुणे के खंडोजी बाबा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ वागले की टिप्पणियों का विरोध कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पत्रकार वागले की कार पर स्याही फेंकी। जिसमें वागले और दो अन्य असीम सरोदे और विश्वंभर चौधरी कार्यक्रम के लिए पुलिस सुरक्षा के तहत यात्रा कर रहे थे। वागले राष्ट्र सेवा दल की ओर से आयोजित ‘निर्भय बानो’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि बाद में वागले पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे। ‘निर्भय बानो’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निखिल वागले ने कहा कि वह उन सभी को माफ करते हैं, जिन्होंने उन पर हमला किया है। वागले ने कहा कि उन पर इससे पहले छह बार हमला हो चुका है और यह सातवां था। सोशल मीडिया पर वायरल विडिओ में देखा जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ता खंडोजी बाबा चौक पर कार को घेरते और तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पत्रकार वागले की कार पर हुए हमले को लेकर पुणे के एसीपी प्रवीण पाटिल ने कहा कि यहां एक कार्यक्रम होना था। पुलिस ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि जो व्यक्ति यहां आ रहा था उसके खिलाफ केस दर्ज थे। पुलिस उनसे पहले ही संपर्क कर चुकी थी, लेकिन वे फिर भी कार्यक्रम में आने चाहते थे। हमने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की थी, लेकिन जैसे ही निखिल वागले अपने निर्धारित कार्यक्रम स्थल से थोड़ा दूर थे और किसी ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। एसीपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वागले के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर वागले के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा- निखिल वागले पर विश्रामबाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 505 (उकसाने वाले बयान देने) के तहत आरोप लगाया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुणे पुलिस ने पत्रकार निखिल वागले की कार पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए वागले के विरुद्ध भी एक मामला दर्ज किया है। भाजपा नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार वागले के खिलाफ विश्रामबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वागले ने केंद्र द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया ‘एक्स’ व अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री (आडवाणी) और पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। बीजेपी की पुणे इकाई ने भी ‘निर्भय बनो’ कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था।शिवसेना की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रमोद भांगिरे ने कहा कि वे कार्यक्रम के आयोजन का विरोध नहीं कर रहे थे, बल्कि केवल वागले की भागीदारी का विरोध कर रहे थे। निखिल वागळे पर हुए हमले की कड़ी निंदा शुक्रवार को पुणे में पत्रकार निखिल वागळे की कार पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए कथित हमले को लेकर कई मिडिया संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा की है। पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि हमलावर चाहे कोई भी पार्टी हो उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ‘मुंबई क्राइम रिपोर्टर्स एसोसिएशन’ और ‘Media Association & Social Foundation’ ने कहा है कि हमलावरों को याद रखना चाहिए कि ऐसे हमलों से पत्रकारों की आवाज दबाई नहीं जा सकती है। राज्य सरकार को इस घटना के संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए। Post Views: 208