ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर PM Modi ने किया Amrit Bharat Station Scheme का शुभारंभ, देश के इन 554 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सर्विस! 26th February 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत अब बड़े सपने देखता है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करता है. 554 स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर! बता दें कि यात्रियों के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इनकी आधारशिला पीएम मोदी ने आज रखी. इसके साथ ही पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे. मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन को आवंटित हुए 28 करोड़ रुपए, इन सुविधाओं को किया जाएगा अपग्रेड मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के लिए 28 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसमें टॉयलेट ब्लॉक और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा. यात्री सुविधाओं में सुधार यानी उचित बुकिंग भी शामिल है. कार्यालय, साइनेज, पीने योग्य पेयजल की सुविधाएं, बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. दिव्यांगजन सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा और पार्किंग एरिया का विस्तार किया जाएगा. चरनी रोड के प्रोजेक्ट की लागत 23 करोड़ रुपए है. ग्रांट रोड के लिए 28 करोड़ रुपए, लोअर परेल को 30 करोड़ रुपए आवंटित ग्रांट रोड के लिए 28 करोड़ रुपए, लोअर परेल को 30 करोड़ रुपए, प्रभादेवी रेलवे स्टेशन को 21 करोड़ रुपए, जोगेश्वरी को 50 करोड़ रुपए, मलाड रेलवे स्टेशन को 35 करोड़ रुपए, पालघर को 18 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा मरीन लाइन्स, चरनी रोड, ग्रांट रोड, लोअर परेल, प्रभादेवी, जोगेश्वरी और मलाड स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. इसकी कुल लागत 85.23 करोड़ रुपए है, जो 233 करोड़ रुपए की धनराशि में शामिल हैं. सेंट्रल रेलवे के किन स्टेशनों को आवंटित हुए इतने रुपए सेंट्रल रेलवे में आने वाले मुंबई के 12 रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. इसमें भायखला को 35.25 करोड़ रुपए, सैंडहर्स्ट रोड को 16.37 करोड़ रुपए, चिंचपोकली को 11.81 करोड़ रुपए, वडाला रोड को 23.02 करोड़ रुपए, माटुंगा को 17.28 करोड़ रुपए, कुर्ला को 21.81 करोड़ रुपए, विद्या विहार को 32.78 करोड़ रुपए, मुम्ब्रा को 14.61 करोड़ रुपए, दिवा को 45.09 करोड़ रुपए, शहाड को 8.39 करोड़ रुपए, टिटवाला को 25.05 करोड़ रुपए और इगतपुरी को 12.53 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. Post Views: 224