ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य PMC बैंक मामला: सभी का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है, हमारे पास पर्याप्त नकदी है: जॉय थॉमस 28th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक के सामान्य लेन-देन पर रोक लगाने के बाद बैंक के एमडी रहे जॉय थॉमस ने शुक्रवार शाम को मुंबई प्रेस क्लब में मीडिया से रू-ब-रू होकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) को पहले से दिया लोन वापस निकालने के इरादे से ही दूसरा लोन दिया गया। उन्होंने RBI के कदम को जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताते हुए इस मामले में मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए।सवाल: यह मामला अचानक बाहर कैसे आया?जवाब: हम इस मामले में RBI के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर से मिलने गए थे। उन्होंने जांच करके सहयोग का आश्वासन दिया था। हमें सहयोग मिला भी, लेकिन फिर अचानक RBI ने बैंक के लेन-देन पर रोक लगा दी। यह जल्दबाजी में किया गया फैसला था। सवाल: आप क्या चाहते थे?जवाब: हम RBI को पूरी जानकारी देकर इस मामले को हल करना चाहते थे, लेकिन RBI ने बीच में ही कार्रवाई कर दी। सवाल: जब HDIL पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन पहले से ही फंसा हुआ था, तो नया लोन क्यों दिया गया? जवाब: HDIL पूरी तरह नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में जाने वाली थी। ऐसा होने पर कंपनी की बैंक के पास गिरवी रखी संपत्ति भी फंस जाती। हम अपने फंसे लोन को जल्द निकालना चाहते थे। इसीलिए हमने अतिरिक्त लोन दिया। हमारा फैसला गलत हो सकता है, लेकिन हमने सभी पक्षों पर विचार करके ही यह फैसला किया। बैंक अब HDIL से उसकी संपत्तियों की बिक्री के लिए बात कर रहा है, ताकि अपना बकाया वसूल सके। हमें इस बात की जानकारी है कि कंपनी अपनी संपत्तियों को बेचने के अग्रिम चरण में है। सवाल: HDIL पर कई सालों से लोन बकाया था। यह बात पहले बाहर क्यों नहीं आई?जवाब: कंपनी से बैंक को ब्याज मिल रहा था। RBI ने बैंक का ऑडिट भी किया था। हमें लोन चुकाए जाने की पूरी उम्मीद थी। सवाल: क्या यह सब जानकारी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को थी?जवाब: नहीं। वे पॉलिसी संबंधी फैसला लेते हैं। रोजमर्रा के कामकाज में हिस्सा नहीं लेते। सवाल: क्या लोन पास करने के लिए आप पर कोई राजनीतिक दबाव था?जवाब: नहीं। सवाल: खातेदार अपनी रकम को लेकर परेशान हैं।जवाब: सभी का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे पास पर्याप्त नकदी है। Post Views: 251