उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: अमरोहा में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से 5 बच्चों की मौत! 9th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अमरोहा: यूपी (Uttar Pradesh) के अमरोहा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां के ढकका मोड़ गांव में घर में सो रहे 5 बच्चों की दम घुटने के कारण मौत हो गयी. घटना को लेकर अमरोहा के ज़िलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया परिवार के लोग पत्थर वाला कोयला जलाकर सो रहे थे. रईसुद्दीन के परिवार के सात लोग एक ही कमरे में कोयला जलाकर सो रहे थे. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम घुटने से मौत हुई है. वहीं, दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन पांच बच्चों की मौत हुई है उनमें से 3 बच्चे रईसुद्दीन के थे और 2 बच्चे रिश्तेदारों के थे. घायल अवस्था में अन्य 2 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और भारी पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और वैधानिक कार्रवाई की गई. Post Views: 139