पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Sharad mohol murder update: पुणे: गैंगस्टर शरद मोहोल की दिनदहाड़े हत्या, साथियों ने गोलियों से किया छलनी; हत्या और डकैती समेत दर्ज थे कई मामले

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से गैंगस्टर शरद मोहोळ की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार को गैंगस्टर शरद मोहोळ की उनके ही गैंग के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसे लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गाड़ी से 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पास से 3 पिस्टल, 3 मैगजीन और 5 राउंड जब्त किए है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

गैंगस्टर शरद मोहोळ को करीब से मारी गई गोलियां
पुणे के कोथरुड के सुतारदरा इलाके में गैंगस्टर शरद मोहोळ मोबाइल देखते हुए आगे बढ़ रहा था कि तीन से चार बदमाशों ने दिनदहाड़े काफी नजदीक से उसे कई गोलियां दागी. जमीन पर गिरने के बाद एक गोली मोहोळ की छाती में भी मारी गई थी. वहीं 2 गोलियां शरद मोहोळ के दाहिने कंधे में मारी गई. जिसके बाद इलाज के लिए गैंगस्टर शरद मोहोळ को कोथरुड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुणे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकळे

शरद मोहोळ पर दर्ज थे हत्या और डकैती के कई मामले
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गैंगस्टर शरद मोहोळ पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. इसके अलावा यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले में शरद मोहोळ बरी हो चुका था. गैंगस्टर शरद मोहोळ की गैंग के अंदर जमीन और पैसे को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. जो उसकी मौत का कारण बना.

शरद मोहोळ की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद गवाहों से पूछताछ की. उनसे जानकारी मिलने के बाद सभी आठ आरोपियों को शिरवल में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल बरामद की हैं. हत्या करने वाला आरोपी शरद मोहोळ के साथ था. साहिल पोलेकर के चाचा नामदेव कांगुडे और एक अन्य रिश्तेदार विट्ठल किसन गंजने की शरद मोहोळ से दुश्मनी थी, जिसके चलते उसकी हत्या हुई है. पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से शरद मोहोळ को गोली मारी गई. आरोपी यह पिस्तौल चार माह पहले लेकर आया था.

कोई गैंगवार करने की नहीं सोचता : फडणवीस
गैंगस्टर शरद मोहोळ की हत्या को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये कोई गैंगवार नहीं था. बल्कि शरद मोहोळ की हत्या उसके सहयोगियों ने ही की है. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार जानती है कि कुख्यात तत्वों से कैसे निपटा जाता है. इसलिए कोई गैंगवार करने की नहीं सोचता. वहीं, मामले की जांच के अब 9 टीमें गठित की गई है.

इस घटना के बाद पुणे पुलिस की अपराध शाखा सक्रिय हुई और पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन के साथ पांच राउंड गोलियां जब्त की गई हैं.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड के सुतारदरा इलाके में तीन से चार हमलावरों ने शरद मोहोळ पर काफी नजदीक से फायरिंग की. एक गोली मोहोळ के सीने को भेद गई और दो गोलियां दाहिने कंधे में लगीं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोथरुड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गैंगस्टर की मौत हो गई.

हत्या और डकैती समेत कई मामले थे दर्ज
40 वर्षीय शरद मोहोळ पर हत्या और डकैती समेत कई मामले दर्ज थे. गैंगस्टर मोहोळ पुणे के यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी था, लेकिन उसे बरी कर दिया गया था. पुलिस ने संदेह जताया है कि मोहोळ के गिरोह के भीतर जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए 9 टीमें गठित की गई हैं.