उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: जौनपुर में देर रात 4 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण चोरी 22nd October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही चोरों की वारदातों में भी खूब इजाफा होने लगस है। बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में चोरों ने बुधवार की रात चार घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपये का माल पार कर दिया। पीडितों के अनुसार चोर जिन -जिन घराें में अपने कमरों में लोग सोये थे उसमें बाहर से सिटकिनी बंद कर आराम से घटना को अंजाम दिया है। वहीं सूचना मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एक ही रात चार घरों में हुई चोरी की घटना से कई गांवों में दहशत फैल गयी है।शाहपुर गांव के मड़ियवा निवासी संग्राम यादव के घर में छत से अंदर प्रवेश कर चोर दो कमरों का ताला तोड़कर 1.65 लाख नगद सहित चार चेन, 6 अंगूठी, दो करधन, 6 लाकेट, 9 जोड़ी पायल, करधन दो, बाला एक, झुमका एक आयरन एक आदि लगभग पांच लाख कीमत के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। इसी तरह बगल स्थित सुरेश यादव के घर के दो कमरों का ताला तोड़कर तीन सोने सिकड़ी, तीन अंगूठी और एक छागल कीमत लगभग एक लाख रुपये का उठा ले गये। इसी तरह कुछ दूरी पर राय साहब के घर को भी निशाना बनाया। जहां से तीन बाली, दो झुमका, 6 जोड़ी पायल, तीन फोफी कीमत लगभग एक लाख तो इनके बड़े भाई दूधनाथ यादव के बहु का कमरा का ताला तोड़कर एक सिकड़ी, एक झुमका एक अंगूठी, एक पायल व एक छागल उठा ले गये। अपने घरों में लोग जिन कमरों में सोये थे उसमें बाहर से सिटकिनी बंद कर आराम से घटना को अंजाम दिया। सुबह इस बाबत सूचना मिलते ही डायल 112 सहित चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये। एक ही रात और एक ही गांव में चोरी की भीषण घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है। Post Views: 166