उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: तालाब में नहाते समय 3 मासूमों की डूबने से हुई मौत 19th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बांसी कोतवाली के सुकरौली गांव में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक साथ तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम फैल गया। घटना की सूचना पर एसडीएम के साथ सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को परिजनों को सौंप दिया। घरवालों के मुताबिक, तीनों बच्चे घर से खेलने का बहाना करके निकले और तालाब में नहाने चले गए, तभी ये हादसा हो गया।जिले के बांसी क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी आदर्श (8) पुत्र प्रदीप कुमार भट्ट, शिवम (11) पुत्र दिलीप भट्ट व आदित्य (11) पुत्र दयानिधि शनिवार की सुबह 11 बजे घर से खेलने का बहाना कर निकल गए। तीनों गांव के पश्चिम तालाब पर पहुंचकर नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान अचानक गहरे पानी में चले गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई। दोपहर का खाना खाने के लिए घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की तो तालाब में उनके शव उतराते मिले। बच्चों की मौत हालांकि मौके पर ही हो चुकी थी फिर भी घरवाले इस उम्मीद में सीएचसी तिलौली ले गए कि हो सकता है उनकी सांसे चल रहीं हो। अस्पताल में डॉक्टर ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत से परिवार में मचा कोहराममासूमों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, भाई-बहन दहाड़े मार कर रो रहे थे। उनका करूण विलाप सुनकर किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि चुप करा सकें। आसपास मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी। सूचना पर विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। Post Views: 325