उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: बस्ती में पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग; लोन दिलाने के नाम पर लोगों को लगाता था चूना! 22nd March 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एसपी के निर्देशन में थाना दुबौलिया पुलिस व साइबर सेल (Cyber Cell) की संयुक्त कार्रवाई में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लोगों के फर्जी खाते खोलकर उन खातों का प्रयोग कर साइबर ठगी करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थाना दुबौलिया में इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. अंतरजिला स्तर का आरोपी अंकित सिंह (26) पुत्र सत्यदेव निवासी मोरापारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर का निवासी है. बस्ती पुलिस ने उसे भिउरा से कप्तानगंज जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है. लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी पुलिस ने अभियुक्त के पास से मोबाइल, कई लोगों के आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति कुल 20 वर्क और 4370 रुपये बरामद किए हैं. पकड़े गए ठग ने पूछताछ में बताया कि हमलोग गांवों में जाकर लोगों को दो लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनका आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लेते थे. इन पर से विवरण ले कर मौके पर ही उनसे मार्को मशीन पर अंगूठा लगवाकर मोबाइल में पहले से मौजूद बैंकों के एप के माध्यम से उनका खाता खोल लिया जाता था. इन खातों में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रूप में एड कर दिया जाता था. इससे किसी भी लेन देन का मैसेज खाता धारकों के पास नहीं पहुंच पाता था. इसके बाद इन खातों का एटीएम भी ये लोग खुद ले लेते थे. बैंकों के 200 खातों का चला पता एएसपी ने बताया कि उनके द्वारा खोले गये सभी खातों का संचालन उनके मामा रजनीश प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा था। ठगों ने बताया कि मामा रजनीश द्वारा प्रति खाता खोलने के लिए 1000 से 2500 रुपये तक दिया जाता था। खाता खोलने के बाद खाते से सम्बन्धित सभी जानकारी अपने मामा को दे दिया करते थे, वही जब पुलिस ने ठग के मोबाइल की पड़ताल किया तो उनके पास से फिनो बैंक, फेडरल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के लगभग 200 खाते प्राप्त हुए. अब इन खातों की जानकारी लेने के लिए पुलिस संबंधित बैंकों से पत्राचार कर रही है. कई लोगों ने दर्ज करायी थी शिकायत एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना दुबौलिया क्षेत्र के विभिन्न व्यक्तियों ने थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि लोन दिलाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति उनके क्षेत्र में घूम घूम कर आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर ले रहा है. वह किसी को लोन भी नहीं दिला सका है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उस व्यक्ति ने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर विभिन्न बैंकों में खाते खोल दिये हैं. इस तहरीर पर थाना दुबौलिया में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. Post Views: 152