ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

MVA सरकार को एक और बड़ा झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक और देशमुख को नहीं दी मतदान की अनुमति

मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) को एक और झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को विधान परिषद चुनाव में मतदान करने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, दोनों नेताओं ने याचिका दायर कर चुनाव के लिए अस्थायी जमानत की मांग की थी। लेकिन कोर्ट से इससे मना कर दिया है। इस चुनाव में भी सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि, एक बार राज्यसभा की तरफ इस चुनाव में भी छोटे और निर्दलीय विधायकों की एहमियत बढ़ गई है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब राज्यसभा चुनाव की तरह महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भी नवाब मलिक और अनिल देशमुख मतदान नहीं कर सकेंगे। इससे पहले पिछले सप्ताह ही स्पेशल कोर्ट ने मलिक और देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की इजाजत नहीं दी थी।
बता दें कि राज्य में 20 जून को विधान परिषद का चुनाव होने जा रहा है। विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
गौरतलब है कि एनसीपी के दोनों नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को सभी पक्षों की दलील सुनीं थी और शुक्रवार को फैसला सुनानें के लिए कहा था। नवाब मलिक की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई कोर्ट में पेश हुए। ईडी ने अनिल देशमुख को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था। जबकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को इसी वर्ष 23 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। खास बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने अब तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

दूसरी तरफ नवाब मलिक की मुश्किलें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में उन्हें बर्खास्त करने की याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बावजूद नवाब मलिक ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय और उमा खापरे मैदान में हैं।
वहीँ शिवसेना ने सचिन अहिर, आमशा पाडवी को टिकट दिया है। जबकि एनसीपी की तरफ से एकनाथ खडसे और रामराजे निंबालकर उम्मीदवार हैं। दरअसल कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी क्षमता से एक अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसके कारण मतदान की स्थिति बन गई है।