उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: महिला ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म, देखने वालों का लगा तांता!

हरदोईः उत्तर प्रदेश में हरदोई के हरपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों में एक बच्चा अद्भुत आकृति का पैदा हुआ। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि विचित्र बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरिपलापुर गांव निवासी प्रसूता गुड्डी पत्नी सतीशचंद्र को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। महिला ने 2 बच्चों एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया। जिसमें उसके पुत्र की विचित्र आकृति है। विचित्र शिशु को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने वालों की भीड़ जुट गई। वहीं लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। इस विचित्र बच्चे को देखने के लिए दूरदराज से लोगों का आना शुरू हो गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर बताया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि विचित्र आकृति के बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कोई कह रहा कुदरत का कर‍िश्मा तो कोई भगवान…
इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर में एक मह‍िला ने अद्भुत बच्चे को जन्म द‍िया। बच्चे के दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं। कोई इसे कुदरत का कर‍िश्मा तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है। वहीं, इस बच्चे को देखने के ल‍िए हॉस्पि‍टल में लोगों की भीड़ लग रही। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।
जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के रहने वाले यासीन अपनी प्रेग्नेट पत्नी को लेकर शाहजहांपुर जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा। जहां मह‍िला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे पेट से जुड़े हुए हैं। उसके दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं। हालांकि, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
डॉक्टरों की मानें तो बच्चे को दिल्ली में डॉक्टरों को दिखाने की तैयारी चल रही हैं। उनका कहना है कि इस तरह के बच्चे कम समय तक ही जीवित रह पाते हैं। पेट में कम जगह होने की वजह से खाल जुड़ जाती है और बच्चा पनप नहीं पाता है। इसी वजह से इस प्रकार के विकृत बच्चे होते हैं।