उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 19 की मौत, 6 मंत्री करेंगे प्रभावित जिलों का दौरा 7th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आये आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मैनपुरी में सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए 6 प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। मैनपुरी में सबसे अधिक छह मौतें हुई हैं। एटा और कासगंज में तीन-तीन लोगों के मरने की खबर है। मुरादाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल और गाजियाबाद से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार देर शाम आंधी-तूफान आया। जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए। इस दौरान अनेक मकानों की दीवारें ढह गईं। राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सबसे अधिक 41 लोग मैनपुरी में घायल हुए । इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे सम्बन्धित जनपदों का दौरा कर राहत कार्य का जायजा लें। सीएम योगी ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर राहत वितरित करने के निर्देश भी दिए। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, जनपद कासगंज के सुरेश पासी, जनपद मैनपुरी के गिरीश यादव, जनपद बदायूं के स्वामी प्रसाद मौर्य, जनपद मुरादाबाद के महेन्द्र सिंह और जनपद फर्रुखाबाद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान हैं। Post Views: 194