उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: सीएम योगी बोले- असलम अमित बन गया, बच्ची भी हो गई…इसलिए लाना पड़ा लव-जिहाद कानून 27th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिन्दुत्व भारत की राष्ट्रीयता का प्रतीक है।हिन्दू कभी अपनी बात किसी पर थोपता नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि योगी के रूप में मेरा एक ही धर्म है और वह राष्ट्रधर्म है। हिन्दू हमारी पहचान है। सीएम योगी ने लव जिहाद पर कहा कि यह कानून सबके लिए बराबर है। इसे हिन्दू और मुसलमान पर बांटना सही नहीं है।एक निजी चैनल से बात करते हुए सीएम ने कहा कि लव जिहाद कानून के तहत अगर कोई हिन्दू अपराध करेगा तो उस पर भी वही कानून लागू होगा, जो किसी मुसलमान के करने पर लागू होगा। सीएम योगी ने कहा कि केरल हाईकोर्ट ने लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर कहा था, लेकिन वहां ऐसा नहीं हुआ। लेकिन हमने कानून बनाया। सीएम ने किया मेरठ की घटना का जिक्रमेरठ में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बताया कि असलम नामक एक शख्स अमित बनकर हिन्दू बालिका से शादी की। कई सालों तक दोनों साथ रहे। इस दौरान दोनों से एक बच्ची पैदा हुइ। इसके बाद उसने बालिका को इस्लाम धर्म स्वीकार करने को कहा। साथ ही उसने बताया कि वह मूल रूप से मुसलमान है। यह बात लड़की ने अपनी सहेली को बताया। सीएम को लड़की की सहेली ने लिखा पत्रसीएम ने बताया कि सहेली ने देखा कि काफी दिनों से उसकी दोस्त दिख नहीं रही है। वहीं कुछ दिनों के बाद असलम घर का दरवाजा बंद करके कहीं चला गया। इस पर उसकी सहेली ने पुलिस को बताया। पुलिस ने घर खुलवाकर देखा तो वहां कुछ नहीं मिला, इसके बाद उसकी सहेली ने मुझे(सीएम योगी) पत्र भेजा तो मैंने कार्रवाई करने को कहा। लव जेहाद कानून से रूकेगा अपराधसीएम ने बताया कि पुलिस ने उस घर में दोबारा पड़ताल की तो वहां चौंकाने वाली बात सामने आई। पुलिस ने घर के फर्श की खुदाई की तो पाया कि वहां पर बालिका और उसकी बेटी की लाश दफनाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी असलम को पकड़ा तो उसने गुनाह भी कबूल किया। सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के चलते लव जिहाद कानून लाया गया, इससे आगे मेरठ जैसी घटना को होने से रोका जा सकता है। देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है यूपी: CMयूपी के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोक कल्याण में होना चाहिए। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में साफ नीति से काम किया है। सीएम ने कहा कि यूपी के बजट पर पहले लोग हंसते थे और कहते थे कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य है, लेकिन अब देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है। Post Views: 238