उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UPSRTC: आज रात 12 बजे से नहीं चलेंगी UP Roadways बस, कोहरे को देखते हुए लिया गया ये फैसला 20th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश (यूपी) में अब रात 12 बजे के बाद (UPSRTC) यानि उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें नहीं चलेंगी। कोहरे की वजह से हुए हादसों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है। परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अब मौसम ठीक होने के बाद ही रात में बसों को दोबारा रात में चलवाने का फैसला लिया जाएगा। जब तक मौसम खराब है तब तक बसों का संचालन रात में नहीं किया जाएगा। कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में हुई थीं मौत! यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण बसों का संचालन रात 12 बजे के बाद नहीं करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण हो रहे हादसों के बाद यह फैसला किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के बीच अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 39 लोग घायल हो गए थे। वहीं लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में कोहरे से जल्द निजात नहीं मिलने की संभावना है। वहीं बसों का संचालन रात में नहीं होने से यात्रियों को अब ट्रेनों से ही सफर करने पर निर्भर रहना पड़ेगा। Post Views: 158