उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: किशोरी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

वाराणसी: चेतगंज पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चेतगंज थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपी खालिक बड़ागांव थाना अंतर्गत दासेपुर का रहने वाला है। उसके साथ एक नाबालिग को भी पुलिस ने सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के पास स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा-61(2)/64(1)/352/351(3) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी रही।

इस मामले में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घुमाने के लिये ले जाने के बहाने से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित पक्ष के ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों को ढूंढ निकाला। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, एसआई प्रशिक्षु संदीप चौरसिया, महिला प्रशिक्षु एसआई आदर्शिका सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश प्रभाकर व कांस्टेबल अरविन्द कुमार शामिल रहे।