उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: कोनिया और छित्तुपुर में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान, वसूला 3700 रुपए जुर्माना 6th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी,(अंकेश जायसवाल): अवैध पशुपालन और डेयरी के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन दल नगर निगम ने शुक्रवार को कोनिया और छित्तुपुर में अवैध पशुपालन के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में फार्मासिस्ट अमरनाथ द्विवेदी और उनकी टीम ने 1 भैंस और 6 गाय ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा। वहीं, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने छित्तुपुर टेलीफोन कॉलोनी के पार्क में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर पार्क खाली कराया। दूसरी ओर शिवपुर क्षेत्र से आईजीआरएस द्वारा प्राप्त शिकायत (भलाई गांव में आबादी की जमीन के विवाद के सम्बंध में) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच दोनों दोनों पक्षों को जमीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया। जिसके बाद आवश्यक जांचकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम ने अवैध प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों का प्लास्टिक जब्त कर उन पर तीन हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। नगर निगम ने अतिक्रमण कर रहे लोगों पर 700 रुपए का जुर्माना लगाया। Post Views: 108