उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: महिला से 3.55 करोड़ की ठगी में सरगना ‘टाइगर’ समेत 3 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 18 गिरफ्तार 12th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक रिटायर्ड शिक्षिका से 3.55 करोड़ रुपए की ठगी में तीन और आरोपियों को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास से 32 ATM, 14 सिम कार्ड, 4 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड, 8 लाख रुपए की कीमत के 18 मोबाइल, 5 फर्म कंपनी के मुहर, 4 QR कोड, 2 लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क, 25 चेकबुक, 1 लाख 2 हजार रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त हुंडई कार जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है, बरामद किया है। इस मामले में पहले 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हिमांशु वर्मा उर्फ टाइगर (32 वर्ष), अनन्त जैन (32 वर्ष) व दीपक वासवानी (28 वर्ष) हैं। तीनों आरोपी राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं। इनमें हिमांशु उर्फ़ टाइगर गैंग का सरगना है। उसके खिलाफ राजस्थान में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन तीनों को हिस्ट्री शीट खंगाल रही है। इस मामले में रिटायर्ड शिक्षिका ने बीते 8 मार्च को अपने साथ हुए 3.55 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उन्हें डरा धमकाकर TRAI का अधिकारी बनकर आरोपियों ने पैसे अपने कथित RBI अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी करने वाली टीम में ये रहे शामिल आरोपियों की गिरफ़्तारी में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, निरीक्षक राज किशोर पाण्डेय, निरीक्षक अनीता सिंह, उप निरीक्षक सतीश सिंह, हे० का० श्याम लाल गुप्ता, हे० का० आलोक कुमार सिंह, हे० का० प्रभात कुमार द्विवेदी, हे० का० रविकान्त जायसवाल, हे० का० गोपाल चौहान, हे० का० गौतम कुमार, हे० का० राजेन्द्र पाण्डेय, का० चन्द्रशेखर यादव, का० देवेन्द्र कुमार, का० पृथ्वीराज सिंह, का० दिलीप कुमार, का० मनीष कुमार सिंह, का० प्रीति सिंह, का० अंकित कुमार प्रजापति, का० पुनीता यादव, व का० अनिल मौर्य मुख्य रूप से शामिल रहे। Post Views: 138