उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi में संपत्ति को लेकर बुजुर्ग समेत दो की हत्या; ईंट-पत्थर से हमला कर दिया वारदात को अंजाम! 8th July 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई। यहां 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूप चंद्र भारद्वाज और बेटी शिवकुमारी (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं। हत्या का आरोप मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी पर लगा है। बताया जा रहा है कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह इसी विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी पुत्र ने ईंट और सिल-बट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की जान ले ली। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू और कैंट एसीपी नितिन तनेजा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा तैनात रहे। पुलिस के अनुसार, मौके से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही घटनास्थल से ईंट और लोहे की रॉड मिली है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। Post Views: 37