महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

‘भूसम्पादन आरक्षण बाधित जमीनधारक असोसिएशन’ की बैठक १५ को

मुंबई: भूसम्पादन आरक्षण बाधित जमीनधारक असोसिएशन की बैठक १५ दिसंबर को सुबह १०बजे से रेगे सभागृह, मराठी ग्रन्थ संग्रहालय, स्टेशन रोड, ठाणे पश्चिम में होगी।
यह जानकारी आज मुंबई मराठी पत्रकार संघ भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में संगठन के विधि सलाहकार एडवोकेट डॉ. राम दास सब्बन, सुभाष ठाकरे, उन्मेष बागवे, सुभाष तंवर, वंचित बहुजन आघाडी के नेता राजाराम पाटील तथा गौतम गायकवाड़ ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में भूसम्पादन तथा आरक्षण बाधित जमीन धारकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनेक स्थानों पर सरकार द्वारा जमीन का संपादन ग़लत ढंग से किया जा रहा है और जमीनधारकों के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने सभी प्रभावित लोगों से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है। जमीनधारकों से अपने दस्तावेज साथ लाने को कहा गया है।