दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

बालसाहेब के सपनों को सच करने के लिए बीजेपी से फिर हाथ मिला लें उद्धव: आठवले

मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में शिक्षा में मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा एनसीपी और कांग्रेस का शिवसेना को मुश्किल में डालने का प्रयास है। आठवले ने कहा कि शिवसेना धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ है।
आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाविकास आघाडी की सरकार छोड़कर फिर बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिमों को शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है।
आठवले ने यहां विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि तत्कालीन कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था। लेकिन यहां कांग्रेस-एनसीपी इस मुद्दे पर शिवसेना को मुसीबत में डालने की कोशिश कर रही है क्योंकि शिवसेना ऐसे आरक्षण की विरोधी है।
उन्होंने कहा, वे उद्धव ठाकरे को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उद्धव जी से अनुरोध करते हैं कि वे बालसाहेब ठाकरे के सपनों को सच करने के लिए बीजेपी से फिर हाथ मिला लें। आठवले ने यह भी कहा कि ठाकरे किसी दिन कांग्रेस और एनसीपी से अजीज आकर सरकार से नाता तोड़ लेंगे।