महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई विश्वविद्यालय में होगा ‘बालासाहेब ठाकरे आर्ट्स एंड कल्चरल सेंटर’

‘बालासाहेब ठाकरे’ (फाइल फोटो )

मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना कैंपस में सांस्कृतिक भवन में शिवसेनाप्रमुख ‘बालासाहेब ठाकरे आर्ट्स एंड कल्चरल सेंटर’ के लिए वित्त विभाग ने ८ करोड़ ६० लाख रुपए की निधि मंजूर की है। इस कार्य के लिए गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने प्रयत्न किया। मुख्यमंत्री ने उक्त कार्य को तत्काल मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के कारण वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कल इसकी घोषणा विधानसभा में की।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे कला, संस्कृति और साहित्य के प्रणेता के साथ-साथ सिद्धहस्त प्रतिभाशाली कलावंत भी थे। शिवसेनाप्रमुख ने सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान दिए, जिसके कारण जनमानस में आज भी उनका आदर है। उन्होंने व्यंग्य चित्रकार के रूप में अपनी कूंची से समाज के विभिन्न विषयों पर चित्रांकन किया। ‘मार्मिक’ जैसे साप्ताहिक में व्यंग्य चित्रों के माध्यम से संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई को प्रेरणा देने का काम किया। इस पार्श्वभूमि पर विश्वविद्यालय में बनाए जानेवाले सांस्कृतिक संकुल को ‘हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आर्ट्स एंड कल्चरल सेंटर’ नाम देने की जानकारी वायकर ने दी।