उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य

PM के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई के लिए पहुंचे मंत्री नीलकंठ तिवारी

PM मोदी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी

वाराणसी, रवींद्रपुरी स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में शुक्रवार को मंत्री नीलकंठ तिवारी जनसुनवाई के लिए पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान अखिल भारतीय मोर्चा की ओर से कार्यकर्ताओं का हुजूम कृष्‍णानंद राय की हत्‍या पर आए फैसले के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचा। वहीं दलित बस्‍ती के लोग भी नागरिक समस्‍याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे, जिस पर मंत्री ने उनकी समस्‍याओं के शीघ्र निस्‍तारण का भरोसा दिलाया है।
संसदीय कार्यालय में जनसमस्‍या को लेकर दर्जनों लोग पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीएम के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई के लिए पहुंचे मंत्री ने सभी से ज्ञापन लेकर संबंधित अधिकारियाें को समस्‍या के निराकरण के लिए अग्रेषित किया।