उत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य

कलराज मिश्र बने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल

देवरिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कलराज को आचार्य देवव्रत की जगह हिमाचल का राज्यपाल बनाया गया है। यूपी के दिग्गज नेता कलराज को राज्यपाल बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही थी।  देवरिया के सांसद रहे कलराज मिश्र 75 वर्ष से अधिक उम्र होने के कारण 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, तभी से राज्यपाल बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। राज्यपाल बनाए जाने पर जनपद वासियों में खुशी है। कलराज मिश्र अपने मधुर स्वभाव, आत्मीयता पूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। यूपी में संगठन को खड़ा करने में नाना जी देशमुख के बाद कलराज मिश्र को श्रेय जाता है।