महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: बिना हेल्मेट बाइक पर दिखे महाराष्ट्र के स्पीकर, बोले- जल्दी में था…

मुंबई, एक तरफ जब देश में नए मोटर वीइकल ऐक्ट के तहत कानून तोड़ने पर जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है, वहीं महाराष्ट्र के स्पीकर बिना हेल्मेट लगाए बाइक की सवारी करते देखे गए। जिनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें स्पीकर हरिभाऊ बगाडे राज्य विधानसभा भवन एक बाइक पर पीछे बैठे हुए बिना हेल्मेट लगाए आते दिखाई दे रहे हैं।
वहीँ अपनी सफाई में स्पीकर हरिभाऊ ने कहा कि शुक्रवार को औरंगाबाद के विधायक भास्कर जाधव ने इस्तीफा दिया था तो उनका त्यागपत्र पाने के लिए उन्हें विधानसभा भवन जल्द से जल्द आना था। इसीलिए वह बाइक पर बैठकर आ गए। हालांकि महाराष्ट्र में नया मोटर वीइकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन राज्य में बाइक या स्कूटर पर बैठने वाली दूसरी सवारी के लिए भी हेल्मेट लगाना अनिवार्य है। महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि नए एक्ट पर फिर से विचार किया जाए और जुर्माने की राशि घटायी जाए।