ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

PMC बैंक पर बैन से आर्थिक संकट में TV ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार, बेचनी पड़ रही जूलरी…

मुंबई, पीएमसी बैंक पर बैन से आर्थिक संकट में ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार, बेचनी पड़ रही जूलरी
मुंबई, पीएमसी बैंक घोटाले के चलते फ्रीज हुआ खातों में से एक टीवी ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार का भी है। इस कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया है कि वह अपने जेवर बेचने को मजबूर हैं और दोस्तों से 50,000 रुपये ले चुकी हैं। इसकी कोई जानकारी नहीं कि समस्या का हल कब मिलेगा? हमें डर है कि कहीं हमारा पैसा डूब न जाए।
टीवी ऐक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी स्थिति इस कदर खराब है कि उन्हें घर चलाने के लिए अपने गहने तक बेचने पड़े। उनकी यह हालत तब से हुई, जब पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर 6 महीने के लिए लेनदेन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। नूपुर के अकाउंट इसी बैंक में हैं।

दूसरे बैंक से ट्रांसफर किए थे अकाउंट
नूपुर ने बताया है कि वह बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे बैंकों में मेरे अकाउंट थे, जिन्हें मैंने कुछ साल पहले ही पीएमसी में ट्रांसफर करा लिया था। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मेरे परिवार की पूरी जमापूंजी इस तरह से फ्रीज हो जाएगी। आरबीआई ने पहले हर अकाउंट होल्डर को धन निकासी की सीमा 1000 रुपये, फिर 10 हजार और फिर 25 हजार रुपये कर दी है लेकिन यह अमाउंट 6 महीने में एक बार ही निकाला जा सकता है।
आरबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार अगर पीएमसी बैंक अकाउंट से लोन का ईएमआई कट रहा है तो सबसे पहले हर महीने कटने वाले अमाउंट को आपके अकाउंट में मौजूद पैसे से अजस्ट करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त धनराशि नहीं है तो आपको बैंक को पैसे अदा करने होंगे।

RBI ने PMC पर लगाया बैन
बता दें कि आरबीआई ने पीएमसी बैंक के कामकाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई का यह प्रतिबंध 6 माह के लिए है और समीक्षा के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने अपने आदेश में बैंक को कर्मचारियों का वेतन, दैनिक खर्चें, ब्‍याज का भुगतान आदि करने की अनुमति दी है।

वधावन और वरयम सिंह की हिरासत अवधि बढ़ी
बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयम सिंह और हाउसिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के दो निदेशकों, राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग की पुलिस हिरासत को यहां की एक अदालत ने 14 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। यह मामला 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले का है।