चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य आदित्य ठाकरे ने दिया विस चुनाव लड़ने का संकेत; शिवसेना नेताओं संग की बैठक 12th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को शिवसेना भवन में वरली और माहिम विधानसभा क्षेत्र के युवा सेना के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों सीटों की राजनीतिक स्थिति की बेहद बारिकी से जानकारी हासिल की। आदित्य ने अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे पर छोड़ाआदित्य ठाकरे के हाल के दिनों में चुनाव लड़ने की चर्चा तब शुरू हुई, जब उनके करीबी युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर चुनाव लड़ने का आग्रह किया। अब इस मांग को सकारात्मक रुख अपनाते हुए आदित्य ठाकरे ने एक कदम आगे बढ़ाया है। बैठक के दौरान एक कार्यकर्ता ने उनसे चुनाव लड़ने का निवेदन किया, तो उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं? इसका निर्णय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और पार्टी के नेता करेंगे।उन्होंने स्पष्ट रूप से चुनाव नहीं लड़ने की बात नहीं कही। बैठक के बाद भी जब पत्रकारों ने इस संबंध में उनसे सवाल किया, तो उन्होंने इनकार नहीं किया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता राज्य में पड़ रहे सूखे के दौरान जनता की मदद करना है। शिवसेना की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी परशिवसेना के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे को विधानसभा चुनाव इस वजह से लड़वाना चाहते हैं क्योंकि महाराष्ट्र में दोबारा युती की सरकार बनने पर सूबे में मुख्यमंत्री की कुर्सी ढाई वर्ष के लिए भाजपा और ढाई वर्ष के लिए शिवसेना के पास रहने वाली है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच सत्ता का बंटवारा समान रूप करने करने का निर्णय हो चुका है। आदित्य ठाकरे के करीबी वरुण सरदेसाई ने भी इसकी पुष्टि की है। युवा सेना की ओर से जिस तरह से आदित्य ठाकरे को चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। उससे स्पष्ट है कि जूनियर ठाकरे की नजर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिक गई है Post Views: 182