ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

20-20 लाख के इनामी नक्सल दंपती गिरफ्तार, दो दशक में 150 जवानों की हत्या का आरोप

नक्सली किरन कुमार और उसकी पत्नी नर्मदा

गढ़चिरौली, महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को पड़ोसी तेलंगाना राज्य से शीर्ष नक्सली किरन कुमार और उसकी पत्नी नर्मदा को गिरफ्तार किया। पति-पत्नी पर आरोप है कि इन्होंने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या की साजिश में शामिल थे। इसके अलावा ये दोनों पिछले 20 साल के दौरान विभिन्न नक्सली हमलों में 150 जवानों की हत्या का भी आरोप है।

20-20 लाख का इनाम था दोनों पर
गढ़चिरौली में 1 मई को नक्सलियों ने पुलिस वाहन पर हमला किया था। इसमें 15 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। इस मामले में पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि कुमार (63) उर्फ किरन दादा और नर्मदा (60) उर्फ कृष्णा कुमारी नक्सल राज्य समिति के सदस्य थे और दोनों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

22 साल से हो रही थी इनकी तलाश
पुलिस ने नर्मदा की गिरफ्तारी को बहुत महत्वपूर्ण बताया। पुलिस ने बताया कि नर्मदा महाराष्ट्र ओैर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुए सभी हमलों में किसी ने किसी रूप में शामिल रही है। पुलिस उसे 22 साल से तलाश रही है। उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला कुमार दो दशक से अंडरग्राउंड था।