चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

आयोग ने बिना इजाजत रैली करने पर गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। आयोग के मुताबिक, गंभीर ने इजाजत लिए बगैर गुरुवार को जंगपुरा इलाके में रैली की थी। लोकसभा चुनाव में गंभीर का मुकाबला आप प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है। आप का आरोप है कि गंभीर का नाम दिल्ली की दो जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार शाम प्रचार थम गया। इस चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान है।