दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

गणतंत्र दिवस पर पांच धमाकों से दहला असम, DGP ने कहा- इसके पीछे उल्फा विद्रोहियों का हाथ!

असम: असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में रविवार को सुबह पांच शक्तिशाली ग्रेनेड विस्फोट हुए। पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ। यह धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है।
डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार में हुआ और दूसरा एटी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ। दोनों क्षेत्र डिब्रूगढ़ पुलिस थाने के तहत आते हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य धमाके सोनारी, दुलियाजान और डूमडोमा में हुए हैं। इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य विस्फोट चराइदेव जिले के सोनारी पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके तिओक घाट में हुआ। पुलिस ने बताया कि मौके पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए। घटना की जाँच की जा रही है।