ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र ठाणे की 18 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों को बचाया गया 5th October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद 10 निवासियों को बचा लिया गया। ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा इलाके में आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बिल्डिंग में लगी आग में फंसे हुए दस लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वो 27 मंजिला इमारत है, इस इमारत की 18वीं मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड और आरडीएमसी कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां से दस निवासियों को बचाया गया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। Post Views: 186