दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य पवार ने विपक्ष के नेता की भूमिका को लेकर फडणवीस को सलाह दी होगी: राउत 1st June 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक दिन पहले हुई बैठक में सलाह दी होगी कि ‘विपक्ष का अच्छा नेता’ कैसे बना जा सकता है। शिवसेना नेता राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राज्य में किसी प्रकार के नए राजनीतिक गुणा-भाग की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ‘अभियान कमल’ के बारे में भूल जाइए। ऐसा यहां नहीं होगा, ऐसा पश्चिम बंगाल में नहीं होगा। हर बैठक में राजनीतिक कोण क्यों खोजना? बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ नेता शरद पवार से सोमवार को मुलाकात की थी और इस बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया था। फडणवीस से नाराज भाजपा से राकांपा में आये एकनाथ खड़से से भी उनके निवास पर मुलाकात करने फडणवीस पहुंचे थे पर वे घर पर नहीं मिले थे। इसलिए राजनीतिक गलियारों में अलग कयास लगाए जा रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के हालात और मराठा आरक्षण मामले से निपटने के तरीके को लेकर शिवसेना नीत राज्य सरकार की आलोचना की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सरकार है। वहीँ पवार का इस साल अप्रैल में पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बैठक के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा, शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस को सलाह दी होगी, कि विपक्ष का अच्छा नेता कैसे बना जा सकता है। यदि वह ऐसे ही काम करना जारी रखेंगे, तो विपक्ष (भाजपा) आगामी 100 साल तक (राज्य में) सत्ता में नहीं आएगा। उन्होंने कहा, बैठक में यह बात हुई होगी कि वह (विपक्ष के नेता के रूप में) किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकते हैं, जिससे राज्य, लोगों और देश का हित हो। पवार और फडणवीस की बैठक का राजनीति से कोई संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि भाजपा नेता ने स्वयं इस बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ कहा है। इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में राउत और फडणवीस ने मुलाकात की थी, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगने लगी थीं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने तब कहा था कि यह बैठक फडणवीस के एक साक्षात्कार के संबंध में थी, जो वह लेना चाहते थे। इस बारे में मंगलवार को पूछे जाने पर राउत ने कहा, वह उचित समय पर जल्द ही उनका (फडणवीस) का साक्षात्कार करेंगे। Post Views: 262