नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

नागपुर में खुली शराब की दुकानें, खरीदने के लिये लंबी कतारों में लगे मदिरा प्रेमी

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को शराब की दुकानें खोले जाने के बाद यहां शराब खरीदनें वालों की लंबी कतारें लगी हुई है। जिला कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने जिले के ग्रामीण और नगरपालिका परिषद क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि शराब खरीदने के लिए लगी भारी भीड़ के कारण मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त प्रवीण परदेशी ने शराब की दुकान बंद करने का निर्णय किया था। जिसके बाद मुंबई में शराब की दुकानों को बंद करने और शराब बिक्री पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी थी। जिसके बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शराब की बिक्री नहीं हुई। यह निर्णय शराब की दुकानों पर लगी भीड़, लंबी लाइनों को देखते हुए लिया गया था क्‍योंकि लाइनों में लोग सोशल डिस्टन्सिंग के नियम का उल्‍लंघन कर रहे थे।