ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

पर्यावरण मंत्री आदित्य ने कहा- महाराष्ट्र दिवस तक बंद हो सिंगल यूज प्लास्टिक

मुंबई: राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र दिवस 1 मई तक सभी महानगरपालिका, नगरपालिका और ग्रामीण इलाकों को एक बार इस्तेमाल की जाने वाली प्लॉस्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) से मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को आदित्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभागीय आयुक्त, महानगर पालिका आयुक्त और जिलाधिकारियों से संवाद साधा। आदित्य ने कहा कि राज्य की हर महानगर पालिका और नगरपालिका एक बार इस्तेमाल की जाने वाली प्लॉस्टिक पर रोक लगाने के लिए क्या कर सकती है। इस संबंध में 20 फरवरी तक प्रारूप पेश करे। सभी प्रारूप पर व्यापक विचार कर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नियोजन किया जा सकेगा। इसके लिए 1 मार्च को राज्य स्तरीय परिषद अथवा बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद मार्च और अप्रैल महीने में राज्य भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रभावी रूप से जनजागृति की जाएगी। जिससे 1 मई से पहले पूरा राज्य सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो सकेगा। आदित्य ने कहा कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक पाबंदी का फैसला किया है। इस काम में जनभागीदारी महत्वपूर्ण है। इस मुहिम में नगर निकायों के स्कूलों के विद्यार्थी, महाविद्यालय, एनएसएस, स्काऊटस् एन्ड गाईडस्, स्पोर्टस् क्लब, हाऊसिंग सोसाइटी, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, एनजीओ जैसी विभिन्न संस्थाओं को भागीदारी बनाया जाए।