उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य पीएम मोदी ने दिए Lockdown बढ़ाने के संकेत, बोले- हर जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता 8th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए। सर्वदलीय नेताओं से बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि देश में सोशल इमरजेंसी जैसे हालात, सावधान रहना होगा। राज्यों, विशेषज्ञों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है।बीजेपी नेता पिनाकी मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी ने ने स्पष्ट किया है कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा। पिनाकी ने बताया कि पीएम मोदी ने हमसे कहा है कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा। पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद बढ़ाने के भी संकेत दिए। पीएम मोदी ने कहा है कि राज्यों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सलाह दी है।बता दें कि कोरोना संकट के बीच आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, राकांपा के शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, द्रमुक के टी आर बालू, बीजद के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर के मिथुन रेड्डी, सपा के राम गोपाल यादव, जदयू के राजीव रंजन सिंह, लोजपा के चिराग पासवान, अकाली दल के सुखवीर सिंह बादल सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है जबकि इसके कारण 5194 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन का यह तीसरा सप्ताह है और इसके पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद किया जिनके संसद में पांच से अधिक सांसद हैं। Post Views: 188