ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य बेगूसराय में बोलेरो और बस की सीधी टक्कर, मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रही चार छात्राओं की मौत! 23rd February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर मंगलवार की देर शाम सागी जीरोमाइल के निकट अनियंत्रित बस व छात्राओं से भरी बोलेरो में हुई आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, बोलेरो के ड्राइवर सहित आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए निकटवर्ती रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्राओं में दो की हालत नाजुक है। इस दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोसड़ा से मैट्रिक की परीक्षा देकर बिथान प्रखंड के उजान गांव बोलेरो से छात्राएं लौट रही थीं। इस दौरान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में सागी जीरोमाइल के समीप यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में चार छात्राओं की मौत हो गई है। पहचान के लिए परिजनों को सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। सड़क हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। इधर, स्थानीय लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सीमावर्ती रोसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दे दी गई है। Post Views: 173