चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

गुजरात निकाय चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, 576 में से 483 सीटों पर भगवा दल का कब्जा, कांग्रेस को 55 सीटें

अहमदाबाद: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के नतीजे मंगलवार को सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उसे कुल 483 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को सिर्फ 55 सीटों पर जीत हासिल हुई है। आम आदमी पार्टी को भी सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है। AAP पार्टी के नेता चुनाव रिजल्ट पर काफी खुश हो रहे हैं।यहां कुल 144 वॉर्डों की 576 सीटों के लिए 21 फरवरी को मतदान हुआ था। जामनगर में बसपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं पहली बार गुजरात निकाय चुनाव में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को अहमदाबाद की चार सीटों पर जीत दर्ज की है। रुझानों में बहुमत मिलता देख भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
भाजपा की बड़ी जीत पर पीएम मोदी बोले- शुक्रिया गुजरात! इस मौके पर गृहमंंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुचे हैं। अहमदाबाद के खानपुर इलाके में स्थित भाजपा कार्यालय में विजय सभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा का गढ़ बरकरार रहा।

गुजरात नगर निकाय चुनाव का परिणाम
खबर लिखने तक नगरपालिका की 576 सीटों में से 503 के परिणाम घोषित हो चुके भारतीय जनता पार्टी 429 सीट पर जबकि कांग्रेस 46 व अन्य 28 सीट पर विजेता हुई। शाम 4 बजे तक एसईसी ने बताया था कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को अभी तक सिर्फ 36 सीटों पर जीत मिली है। अभी तक सामने आए नतीजों में बीजेपी ने अहमदाबाद में 109 में से 99, राजकोट में 72 में से 68, जामनगर में 64 में से 50, भावनगर में 52 में से 44, वड़ोदरा में 72 में से 65 और सूरत में 73 में से 58 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने अहमदाबाद में 9 सीटें जीती हैं। राजकोट में उसे 4, जामनगर में 11, भावनगर में 8 और वड़ोदरा में 7 सीटों पर जीत मिली है।