चुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

महबूबा को मंजूर नहीं देश का तिरंगा, कहा- कश्मीर के अलावा कोई दूसरा झंडा नहीं उठाऊंगी!

नयी दिल्ली: काफी दिनों से मीडिया से दूर रहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि वह 370 को वापस लेकर रहेंगी। उन्होंने जम्मू कश्मीर के झंडे को दिखाते हुए कहा कि मेरा झंडा तो यह है, हम तिरंगा तब ही उठाएंगे जब यह झंडा हमारा वापस आ जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिल जाता तब तक हम किसी और झंडे को नहीं उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसी झंडे (जम्मू कश्मीर के झंडे को दिखाते हुए) ने तिरंगे के साथ हमारे रिश्ते को मजबूत किया है।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने का जिक्र किया। इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके पास वोट मांगने के लिए कुछ और दिखाने को नहीं है। वे कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आप जमीन खरीद सकते है। हमने धारा 370 हटा दिया है। अब वह मुफ्त में टिके भी देंगे। महबूबा ने साफ कहा कि यह सरकार देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है।