दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कोरोना वायरस को बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस को बताया जिम्मेदार

मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है।

बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 162 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1297 हो गई है। 72 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया है। पूरे राज्य की मशीनरी इस महामारी को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। दिल्ली पुलिस की वजह से महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में यह नई समस्या सामने आई है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अनिल देशमुख ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जैसा कार्यक्रम 15-16 मार्च को मुबई के पास में भी आयोजित होने वाला था, लेकिन हमने इसकी अऩुमति नहीं दी। दिल्ली पुलिस ने भी हमारी तरह इस कार्यक्रम को क्यों नहीं रोका?