ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया, भारी तादाद में विस्फोटक व हथियार बरामद

गढ़चिरौली, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार, सुबह सुरक्षाबल गश्त पर निकले थे। इस दौरान ग्यारपट्‌टी गांव में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग का जवाब दिया। इसमें अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारी तादाद में विस्फोटक और हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सूचना के बाद सुरक्षाबलों की कुछ और टीमों को वहां रवाना किया गया है। फिलहाल, इलाके की सर्चिंग की जा रही है।
इससे पहले मई महीने में गढ़चिरौली में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करके पुलिस वाहन को निशाना बनाया था। इसमें पुलिस के 15 जवान शहीद हो गए थे। गढ़चिरौली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर है। ऐसे में नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में चले जाते है।