ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रयवतमालव्यवसायशहर और राज्य

महाराष्ट्र: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो पी गए सैनिटाइजर! 6 लोगों की मौत…

यवतमाल: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन की वजह से शराब की सभी दुकानें बंद है। ऐसे में शराब की तलब लगने पर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में कुछ लोगों ने शराब की जगह सैनिटाइजर पी लिया। जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के वणी गांव में हुई है। फिलहाल, जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। सैनिटाइजर पीने के बाद जब लोगों की हालत बिगड़ने लगी तब उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

6 लोगों की हुई मौत!
अस्पताल में इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम दत्ता लांजेवार, नूतन पथरकर, गणेश नंदेकर,संतोष मेहर और सुनील ढेंगले है। इनमें से तीन लोगों की मौत घर पर ही हो गई थी। फिलहाल राज्य में सिर्फ ऑनलाइन शराब बिक्री की इजाजत है। जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में शराब पीने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।