चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आज से नामांकन शुरू, 5 अक्टूबर को होगी छंटनी

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया आज शुक्रवार 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार शाम 3 बजे तक अपना नामांकन अपने चुनाव क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में भर सकते हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों को यह याद रखना होगा कि नामांकन भरने की समय सीमा के भीतर कई सारी छुट्टियां भी आ रही है। जैसे 28 सितंबर को चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है। दोनों ही दिन नामांकन नहीं भर सकेंगे। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। उस दिन भी छुट्टी रहेगी। इसके चलते उम्मीदवार नामांकन नहीं भर सकेंगे।
शुक्रवार 4 अक्टूबर नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। उम्मीदवारों के नामांकन की छंटनी 5 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है। मतदान 21 अक्टूबर को होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।