ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: 948 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, CISF के 96 जवान भी मिले कोविड-19 पॉजिटिव

मुंबई: देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है. कोरोना महामारी (Covid-19) के खिलाफ जंग में लगे फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी इसके शिकार होने लगे हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, अब तक 1388 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 948 एक्टिव केस हैं. वहीं, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में अब तक 96 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इन सभी की ड्यूटी अलग-अलग हॉटस्पॉट एरिया में लगाई गई थी.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, अब तक 428 पुलिसकर्मी कोरोना से रिकवर हो गए हैं और 12 की मौत हो गई है. इनमें मुंबई में 9, सोलापुर में 1, पुणे में 1 और नासिक में 1 पुलिसवाले की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2127 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गई. वहीं, 24 घंटे में 76 मरीजों की जान जाने के बाद इस घातक वायरस से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,325 हो गई है. इस महामारी के कारण मुंबई में 24 घंटों में 43 लोगों की जान गई है.
मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या दो हजार से अधिक बढ़ी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक एक दिन में इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी आज सर्वाधिक रही. इससे पहले कल शाम को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नए मामलों की संख्या 2100 बतायी थी और कुल मामलों की संख्या 37158 कही थी.

देश में कोरोना के कितने मरीज?
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं. अब तक 3303 मरीजों की मौत हो गई है. 42297 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.