ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री ने बताया- जेल में कैसे फैला कोरोना!

मुंबई: मुंबई के आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों के साथ-साथ 26 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हमने आर्थर रोड जेल सहित 8 जेलों में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया था। किसी को भी बाहर से जाने या जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन शायद सब्जियों और दूध की आपूर्ति करने वाले लोगों के माध्यम से जेल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1,362 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 18,120 तक पहुंच गयी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार मुंबई में शुक्रवार को 692 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्‍या 11219 तक पहुंच गयी है यहां अब तक 437 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, गुरुवार को यहां 250 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये है।